एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने सोमवार को दावा किया कि दिल्ली में हर दिन औसतन 20 बच्चे लापता होते हैं और गुम होने वाले ज्यादातर बच्चों का संबंध प्रवासी श्रमिक परिवारों से होता है। एनजीओ ‘नव सृष्टि’ की सचिव रीना बनर्जी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में दावा किया, “गुम होने वाले बच्चों की उम्र ज्यादातर 10 से 16 साल के बीच होती है। सबसे ज्यादा बच्चे संगम विहार, प्रेम नगर, किराड़ी, नजफगढ़ समेत बाहरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से लापता होते हैं।”
बनर्जी ने लोगों से बच्चे के गुम होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस गुमशुदा बच्चों के आंकड़ों को अपडेट नहीं करती है जिससे सही आंकड़े सामने नहीं आते हैं।
Source: https://bharat.republicworld.com